नूपुर शर्मा विवाद लेटेस्ट अपडेट

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा नेता नूपुर शर्मा का बयान विवाद आये दिन गहराता जा  रहा है।
एक ओर जहां नूपुर शर्मा के बयान के बाद जगह-जगह उनके खिलाफ विरोध हो रहा है, वही दूसरी और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद यहाँ भी विरोध रुकने का नाम नही ले रहा है।

बार एसोसिएशन का CJI को पत्र



ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसमे सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने नूपुर शर्मा की दायर अर्जी पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि, देश मे आज जो कुछ भी हो रहा है उसकी वजह केवल आप हैं।

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद देश के कुछ रिटायर्ड जज तथा नोकरशाहो ने सुप्रीम कोर्ट को खुला खत लिखा। इस खत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस प्रकार की टिप्पणी संविधान के दायरे में नही है, तथा इससे नूपुर शर्मा के ऊपर खतरा और बढ़ सकता है, इसलिए इस टिप्पणी को वापस लिया जाना चाहिए।

बार एसोसिएशन ने क्या कहा?

नोकरशाहो तथा रिटायर्ड जजों के पत्र लिखने के बाद बार एसोसिएशन ने CJI को खत लिखा जिसमे कहा गया कि ' सुप्रीम कोर्ट को नूपुर शर्मा के खिलाफ दी गयी टिप्पणियों को वापस नही लेना चाहिए, क्योंकि नूपुर शर्मा पर इस प्रकार की टिप्पणी होना अवलोकन मात्र है। 
उन्होंने आगे लिखा कोर्ट में जज तथा वकीलों के मध्य खुला संवाद जरूरी है, अतः नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणियों को वापस लेने की अर्जी अप्रासंगिक है, इसलिए कोर्ट को नूपुर शर्मा के पक्ष में आई इस अर्जी पर सुनवाई नही करनी चाहिए।

नूपुर शर्मा को निष्पक्ष सुनवाई के मौके देने की मांग-
 दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में खत लिखकर अपनी याचिका दायर की है, जिसमे उन्होंने कहा कि जजो की टिप्पणी को वापस लिया जाना चाहिए तथा नूपुर शर्मा को निष्पक्ष सुनवाई के मौका दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा को इस बयान के बाद पार्टी से बाहर कर दिया गया था, तथा उनके ऊपर देश के अलग अलग हिस्सों में FIR दर्ज हुई थी। 
नूपुर शर्मा ने अपने इस बयान पर टीवी पर आकर माफी मांगी मगर उनकी माफी का कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है।


'जो नूपुर शर्मा का सिर कलम करेगा मैं उसे अपना मकान और पैसे दूंगा'- सलमान चिश्ती

नूपुर शर्मा विवाद में जहाँ एक ओर सरकार तथा कोर्ट इस मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी और सलमान चिश्ती नामक एक व्यक्ति का  बयान वायरल  हुआ, जिसमें नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा की गई थी, इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने सलमान चिश्ती को 5 जून को गिरफ्तार कर लिया है।

 The computer mouse
Air India