अग्निपथ भर्ती योजना देश के युवाओं को आर्मी में भर्ती करने की एक प्रक्रिया है, जिसका औपचारिक ऎलान देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को किया है। इस भर्ती का ऐलान करते समय राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भारतीय सेनाओं की ताकत को बढायेगा तथा इसके साथ ही बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा वर्ग को भी इससे राहत मिलेगी।
बता दें यह भर्ती प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी जिसे लागू करने का फैसला जल, थल, एवं नभ तीनों सेनाओं के आपसी सहमति से लिया गया है।
क्या होगा अग्निपथ भर्ती योजना में?
इस योजना के तहत योग्य उम्मीदवार को भारतीय सेना में 4 साल तक काम करने का अवसर दिया जाएगा, सेना की ट्रेनिंग के साथ साथ वेतन भत्ते भी दिए जायेंगे।
इस भर्ती के तहत सैनिकों को अग्निवीर कहा जायेगा।
अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के लिए कौन योग्य होगा?
इस भर्ती प्रक्रिया में सभी मानदंड पूर्व की भर्ती की तरह ही रखे गए हैं, परंतु पिछले 2 सालों में कोरोना के कारण भर्ती न होने की वजह से सरकार ने इस भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।
सरकार की यह अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की युवा छवि को बढ़ाएगा ताकि वे जोखिम लेने की क्षमता को उभार सकें।
युवाओं में सशस्त्र बलों के जोश, साहस, सौहार्द, आदि गुणों का विकास होगा, जिससे वे समाज निर्माण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के लाभ:-
1. योग्य उम्मीदवार को भारतीय सेना की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
2.इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 4 साल तक देश सेवा करने के बाद उस विशेष कैडर के 25% सैनिकों को अगले 15 सालों तक सेवा का मौका दिया जाएगा।
3. बाकी बचे 75% अग्नीवीरो को ससम्मान सेवानिवृत्त किया जाएगा ।
4. अग्नीवीरो को 4 साल की सेवा के दौरान 30 से 40 हज़ार का भुगतान किया जाएगा।
5. सेवा के दौरान अग्नीवीरो को 48 लाख तक का बीमा कवर प्राप्त होगा।
6. सेवानिवृत्त के समय अग्नीवीरो को 11 से 12 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी।
7. सेवानिवृत्त हुए अग्नीवीरो को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की भर्तीयो में वरीयता दी जाएगी।
8. उत्तराखंड सरकार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों की सरकार ने अग्नीवीरो को सेवानिवृत्ति के बाद विभिन्न प्रकार की भर्ती प्रक्रिया में वरीयता का आश्वासन दिया है।
अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध:-
एक तरह जहाँ सरकार अग्निपथ योजना लाकर इसे लागू करने की योजना बना रही है, वहीं दूसरी और इस भर्ती योजना के विरोध में युवा सड़को पर उतर आये हैं।
युवा वर्ग का कहना है कि ' हम इतनी मेहनत करके सेना में भर्ती होते हैं, उसपर भी सिर्फ 4 साल की सेवा का क्या लाभ!
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?
विरोध कर रहे युवाओ की मांग बहुत स्पष्ट है, उनका कहना ह की सरकार द्वारा जारी इस मांग को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए, तथा लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया जो अभी नहीं हो रही हैं को जारी किया जाए।
अग्निपथ भर्ती योजना में सरकार द्वारा किये गए सभी उपाय निष्फल होते नजर आ रहें हैं।
युवा वर्ग इस योजना को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है वहीं सरकार इसे वापस लेती नही दिख रही है।
20 जून भारत बंद
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने 20 जून को भारत बंद का आह्वान किया था जिसका असर कई राज्यो में देखा गया, कही ट्रैफिक जाम तो कहीं नेटवर्क बंद किया गया ताकि आंदोलन ज्यादा हिंसक न हो।
बंद का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा तथा इसके आस पास देखा गया, घंटो तक सड़क जाम रही आम लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा।
बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में internet बंद किया गया, लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने का निवेदन बार बार प्रशाशन द्वारा किया गया।
अग्निवीरो को राकेश टिकैत का साथ
किसान नेता राकेश टिकैत भी अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के साथ आ गए हैं।
राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि वे 24 जून को देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा सरकार तक युवाओं की मांगों को पहुचायेंगे।
अग्निपथ योजना के तहत सरकार की पहली भर्ती:
युवाओं के कड़े विरोध के बावजूद सरकार ने सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत नोटिस जारी कर दिया है।
इस नोटिस के अनुसार सेना भर्ती की इच्छा रखने वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले सरकार ने इंडियन एयरफोर्स Apply indian airforce तथा इंडियन आर्मी Apply indian army के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की जाएगी।
इंडियन आर्मी के लिए 1 जुलाई से जबकि इंडियन एयरफोर्स के लिए आप 24 जून से अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा:-
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इंडियन आर्मी की age limit 17.5 से 23 वर्ष वहीं इंडियन एयरफोर्स के लिए आयु सीमा 17.5 से 21 साल रखी गयी है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी official website पर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
वरुण गांधी अग्निपथ विरोध:-
भाजपा नेता तथा सांसद वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना के तहत अग्नीवीरो को पेंशन नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया।
वरुण गांधी ने कहा कि जब सांसद या विधायक को अल्प सेवा के बाद पेंशन दी जा सकती है तो देश की सेवा करने वाले इन अग्नीवीरो को ये सहूलियत क्यों नहीं दी जानी चाहिए।
वरुण गांधी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी पेंशन छोड़ने की घोषणा की तथा बाकी सभी राजनीतिक लोगो से भी ऐसा ही करने को कहा।