Best boliwood movie of all time
हेलो दोस्तों, क्या आप भी फिल्मों के शौकीन हैं? क्या आप भी बॉलीवुड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं ? अगर ऐसा है तो आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की 2022 में रिलीज हुई दमदार फिल्मों के बारे में जिन्हें लोगो ने काफी पसंद किया है।
Note:- फिल्मों की प्रीफेरेंस अलग अलग व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।
तो चलिए शुरू करते हैं 2022 कि बेस्ट मूवीज की जिन्हें आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए।
(1) THE KASHMIR FILES-2022
CAST:-
निर्देशन- विवेक अग्निहोत्री
एक्टर - मिथुन, अनुपम खेर, दर्शन कुमार आदी।
दोस्तों 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म आपको इमोशनल कर देने वाली किन्तु 1990 की सच्ची घटनाओं पर आधारित मूवी है ।
द कश्मीर फाइल्स मूवी पूर्व की उन दर्दनाक घटनाओं के बारे में बताती है,जहाँ कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर किया गया, कई लोगो की हत्या कर दी गयी, लोगो से धर्म परिवर्तन कराया गया, और ऐसा न करने पर उन्हें चले जाने का आदेश दिया गया।
इस मूवी को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया जिसमे उन्होंने कश्मीर में प्रताड़ित कश्मीरी पंडितों की कहानी तथा उनके दर्द को बयान किया है
IMDB RATTING
इस फ़िल्म को imdb पर 8.3 की रेटिंग मिली वही जनता ने भी विवेक अग्निहोत्री के प्रयासों को खूब सराहा। बात दे कि इस मूवी को भारत के कई राज्यो में टैक्स फ्री कर दिया गया था।
यदि आप फैक्ट्स बेस्ड रिलेटेड मूवी की तलाश कर रहे हैं, तथा आपने अभी तक इस मूवी को नही देखा है, तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।
बजट तथा कमाई:-
The kashmir files को लगभग 15 से 20 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था जबकि फिल्म की कुल कमाई लगभग 350 करोड़ के आस पास रही।
(2) KGF CHAPTER-2
CAST:-
निर्देशन- प्रशांत नील
एक्टर -यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी आदी।
KGF के अब तक 2 पार्ट्स आ चुके हैं । kgf मूवी में भारत में स्तिथ kolar gold fields की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में मुख्य अभिनय रॉकी भाई उर्फ यश तथा रीना उर्फ श्रीनिधि शेट्टी ने किया है ।
Kgf के chapter 1 में हमने देखा कि कोलार सोने की खानों पर गुंडो का कब्जा होता है, वहीं दूसरी तरफ रॉकी जो अभी एक बच्चा होता है उसकी माँ का निधन हो जाता है। परंतु रॉकी की माँ की कही हुई बात कि गरीबी में पैदा हुए , गरीबी में मरना नही को रॉकी अपने दिमाग मे बैठा लेता है तथा वह भी एक गुंडा बन जाता है।
पार्ट 1 में दिखाया जाता है कि किस प्रकार रॉकी उस कोलार सोने की खान क्षेत्र में प्रवेश करके वहाँ के लोगो का विश्वास जीतता है।
Kgf के part 2 में हम देखते है कि रॉकी अब उस खान का मालिक बन गया होता है तथा उसे वहाँ काम करने वाले लोगो का भी अच्छा खासा भरोसा मिल जाता है।
अब रॉकी अपनी मालिकीयत बनाये रखने के लिए क्या क्या प्रयास करता है वो इस फिल्म में दिखाया गया है। kgf chapter 2 एक बेहतरीन movie है जिसे देखने के बाद आप पार्ट 3 का wait जरूर करेंगे।
IMDB RATTING:-
KGF-2 को IMDB पर 8.5 की रेटिंग मिली तथा यह साउथ इंडिया की एक बेहतरीन मूवी साबित हुई।
बजट तथा कमाई
दोस्तों केजीऐफ-2 को 100 करोड़ रूपयों में बनाया गया था, तथा इस मूवी ने अब तक लगभग 1245 करोड़ की कमाई की है।
(3) GANGUBAI KATHIYAWADI-2022
CAST:-
निर्देशन- संजय लीला भंसाली
एक्टिंग - आलिया भट्ट
गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली की रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड एक मूवी है जो बेस्ड है, मुंबई की सेक्स वर्कर्स की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर।
मूवी में आपको दिखाया गया है कि कैसे एक सीधी सादी लड़की जो एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, उसे कुछ पैसों की खातिर बाजार में बेच दिया जाता है। कैसे अपना जीवन यापन करती है, कैसे खुद के लोगो की हक की आवाज को बुलंद करने का काम करती है, कैसे समाज की बातों की परवाह किये बिना अपने हक के लिए लड़ती है।
IMDB RATTING -7
बजट तथा कमाई
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को बनाने के लिए 120 से 160 करोड़ रूपये खर्च हुए जबकि फिल्म ने लगभग 210 करोड़ रुपयों की कमाई की है।
(4) ATTACK-2022
CAST:-
निर्देशन- लक्ष्य राज आनंद
एक्टर - जॉन अब्राहम
अटैक मूवी 2022 में रिलीज बेहतरीन मूवी में से एक है। अगर आप भी एक्शन मूवी देखने के शौकीन हैं तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए जो अपनी तरह की एकमात्र मूवी है।
इस मूवी ने कई लोगो के जहन में संसद हमले की याद को ताजा कर दिया है। मूवी में दिखाया गया है कि कैसे कुछ आतंकवादी संसद में घुसकर सांसदों तथा प्रधानमंत्री को कैद कर लेते हैं।
मूवी में दिखाया गया है कि किस प्रकार इन आतंकवादियों के हौसले बुलंद हैं, तथा कैसे ये अपनी मांगे मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा ही ख़ौफ़ तथा एक्शन से भरपूर यह मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए।
बजट तथा कमाई
मूवी को बनाने में लगभग 80 करोड़ की लागत आयी जबकि मूवी की कमाई लगभग 20 से 25 करोड़ की हुई
IMDB RATTING:- 7
imdb पर अटैक मूवी को 10 में से 7 स्टार की रेटिंग मिली है, इसलिए आप समझ सकते हैं मूवी एक्शन तथा ड्रामा से भरपूर है।
(5). Runway 34-2022
CAST:-
निर्देशन- अजय देवगन
एक्टर - अमिताभ बच्चन, अजय देवगन आदी।
रनवे 34 अजय देवगन की 2022 की बेस्ट मूवीज में से एक है, इस मूवी में हम अजय देवगन को पायलेट विक्रांत खन्ना के रोल में जबकि अमिताभ बच्चन एक तेज तर्रार इंवेटिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में नजर आते हैं।
Runway 34, 2015 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमे दोहा से कोच्चि आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट के साथ हुए घटनाक्रम का उल्लेख है।
मूवी हमे बताती है कि कैसे एरोप्लेन के पायलेट विक्रांत खन्ना अपनी सूझ बूझ से यात्रियों की जान बचाते हैं, वहीं अपने काम करने के तरीकों की वजह से वे सवालो के घेरे में भी घिरे हुए नजर आते हैं।
वहीं दूसरी और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं, किसी केस को लेकर उनकी संजीदगी फिल्म में देखते ही बनती हैं तथा दर्शको को मूवी देखने के लिए इंस्पायर करती है।
IMDB RATTING:- 7.2
बजट तथा कमाई:-
इस फिल्म को बनाने में कुल 65 करोड़ की लागत आयी जबकि कमाई 47 करोड़ के आस पास रही।