jugjugg jiyo movie reviews

Jug jugg jiyo movie


तो क्या आप भी करण जौहर की लेटेस्ट मूवी jug jugg jiyo को देखने का मन बना रहे हैं लेकिन, सोच रहे हैं कि मूवी किस बारे में है या क्या यह देखने मे मजेदार होगी। ऐसे ही सवालो के जवाब देने के लिए हम यहाँ है। तो चलिए देखते हैं कैसी है लोगों की राय इस बारे में

फिल्म का निर्देशन

 बता दे फिल्म का निर्देशन जाने माने प्रोडक्शन हाउस धर्मा से हुआ है जो व्यवहारिक फैमिली फिल्मों के लिए मशहूर है।

मुख्य किरदार 


 इस फिल्म में मुख्य किरदार वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी तथा नीतू कपूर ने निभाया है जो अपने आप मे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता तथा अभिनेत्री हैं।


फिल्म की कहानी

 इस फिल्म में वरुण धवन तथा कियारा आडवाणी की एक्टिंग देख कर आप भी कहेंगे कि ये किसी से कम नहीं।

 कहानी की शुरुआत वरुण तथा कियारा की लव स्टोरी से होती है जो आगे जाकर एक अलग ही मोड़ ले लेती है।
शुरू में देखने पर लगता है सब अच्छा है मगर कहानी में नया मोड़ तब आता है जब दोनों के बीच कनाडा में रहते हुए दूरियां बनने लगती हैं तथा दोनों अपनी शादी को बस समाज मे दिखावे के लिए आगे बढ़ा रहे होते हैं।


दूसरी और बात करे अनिल कपूर तथा नीतू कपूर की जो इस फिल्म में वरुण के माता पिता होते हैं, परंतु वास्तव में उनकी शादी भी इसी मोड़ पर आ जाती है जहाँ वो एक दूसरे से तलाक लेकर अलग होना चाहते हैं।

पूरी फ़िल्म इन्ही दोनों स्टोरीज के इर्द गिर्द घूमती है जहाँ आपको हँसी के साथ- साथ इमोशन का भी अच्छा कंटेंट देखने को मिलता है।

निष्कर्ष

फिल्म में कॉस्ट्यूम तथा सेट को देखकर आपको वाकई अच्छा लगने वाला है, फिल्म में सभी एक्टर्स तथा ऐक्ट्रेस का काम देखते ही बनता है।

कहानी समाज की एक ओर असलियत हमारे सामने लाती है कि किसी औरत का आदमी से ज्यादा कमाना, शादी के बाद मां बनने का प्रेशर, आदि कई मुद्दों पर हमर ध्यान लेकर जाती है, जो आज भी समाज मे कही न कही मौजूद हैं।

क्यों देखें?

जैसा कि हमने बताया फिल्म में आपको इमोशनल तथा लाफिंग सीन्स की पूरी सीरीज देखने को मिलेगी जिसे आप अपने परिवार के साथ आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं।


 
 The computer mouse
Air India