how to make money online

Rekutan insight surveys


दोस्तों, क्या आप मोबाइल से मनी मेकिंग टिप्स खोजते हैं, क्या आप भी अपने फ्री टाइम में कुछ कमाना चाहते हैं, अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अपनी इस वेबसाइट पर हम आपको बताते हैं उन एप्प्स या वेबसाइट के बारे में जो एकदम सही हैं जिनका उपयोग करके लोग आसानी से अपनी पॉकेट  मनी तो कम से कम निकाल ही सकते हैं।

आज हम यहाँ बात करेंगे REKUTEN INSIGHT सर्वे एप्पलीकेशन की जहाँ से आप सर्वे पूरा करके आसानी से बहुत ही आसान आसान सवालो के जवाब देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, तो चलिये शुरू करते हैं।

                


Rekuten सर्वे, सर्वे का एक बेहतरीन एप्पलीकेशन है जहाँ से आप बिना कोई पैसा लगाए अच्छा खासा आउटपुट ले सकते हैं।


1.  रजिस्ट्रेशन

इस सर्वे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में सर्च करें "rekuten insight survey sign up" या नीचे सी गयी लिंक पर क्लिक करें।


लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डाले।

इसके बाद अन्य सामान्य जानकारी डालकर आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने terms एंड conditions का पेज ओपन होता है जिसे आप ध्यान से पढ़कर आगे बढे।




इसके बाद आपके नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होता है जिसे वेबसाइट पर ओटीपी सेक्शन में डालकर अपना वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।
यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है जिसके बाद आप से कुछ सवालों के जवाब मांगे जाएंगे जो आपके प्रोफाइल को पूरा करेंगे जिसके आधार पर आपको नए नए सर्वे प्राप्त होंगे।

ज्यादा सर्वे कैसे पाएं ?


बेसिक प्रोफाइल पूरा होने के बाद जब आप ये चाहेंगे कि आपको ज्यादा सर्वे प्राप्त हो इसके लिए आपको अपना प्रोफाइल पूरा करना पड़ेगा।


 जिसके लिए आपको member profile सेक्शन में जाकर वहाँ उपलब्ध सभी ऑप्शन्स को पूरा करना होगा, ये सभी जानकारियां भरने के बाद आप नए नए सर्वे प्राप्त करेंगे।

एक बार मे कितना पैसा कमा सकते हैं?


दोस्तो इस सर्वे एप्प की मदद से आप रोज सर्वे करके पॉइंट्स कमा सकते हैं जिन्हें आसानी से रिडीम किया जा सकता है।
यहाँ पर 1 पॉइंट को 1 rs के बराबर माना जाता है। तथा एक बार में 100 पॉइंट्स को रिडीम किया जा सकता है।

कौनसे एप्प रिडीम लेते हैं?

Rakuten सर्वे से कमाए गए पॉइंट्स को आप paytm वॉलेट, amazon गिफ्ट कार्ड्स, फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड्स के रूप में रिडीम कर सकते हैं।


Rekutan survey अपनी तरह का एक बेहतरीन एप्प है जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं तथा उन पैसो को आसानी से रिडीम भी कर सकते हैं।

पॉइंट्स रिडीम में कितना समय लगता है?

इस सर्वे एप्पलीकेशन में आपको पॉइंट्स रिडीम लगाने के बाद तकरीबन 15 दिनों तक wait करना पड़ेगा उसके बाद ही आप रिडीम ले सकते हैं।

Rekutan insight survey एक पारदर्शी एप्पलीकेशन है जहाँ आप अपने कमाए हुए पॉइंट्स तथा रिडीम किये गए पॉइंट्स को आसानी से  देखा जा सकता है।



इस सर्वे एप्प की मदद से आप 100 से 2000 rs तक के पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं।
तो ये था दोस्तों इस सर्वे एप्प का पूरा निष्कर्ष जिसकी मदद से आप आसानी से अपने खाली समय का उपयोग करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।ऐसी ही अन्य एप्प के लिए बने रहिये हमारे वेबसाइट https://trendgyanin.blogspot.comके साथ।

 The computer mouse
Air India