महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट
महाराष्ट्र में नवनिर्मित एकनाथ शिन्दे सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शिन्दे सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है इसलिए वो आसानी से इस फ्लोर टेस्ट को पास कर जाएंगे।
सिर्फ 6 महीनों की है शिन्दे सरकार
महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित शिन्दे सरकार को लेकर उद्धव सरकार की तरफ से यह बड़ा बयान निकलकर सामने आया है, इसमे कहा गया है कि शिवसेना के बागी विधायक अपनी सरकार में जरूर वापस लौटेंगे। उद्धव सरकार ने यहाँ तक कह दिया कि लोगो को मध्यावधि चुनावों के लिए भी तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नही है।
फ्लोर टेस्ट के लिए भाजपा का दावा
एक तरफ जहां उद्धव सरकार शिन्दे सरकार को अस्थायी बात रही है वहीं दूसरी और भाजपा का कहना है कि हमारे पास स्पष्ट बहुतम हैं।
उद्धव विधयकों की परेशानी
फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव सरकार के एक और विधायक ने सरकार का साथ छोड़ दिया है, क्योंकि विधायकों को अपनी सदस्यता जाने का डर है।
फ्लोर टेस्ट में जीत
महाराष्ट्र में एकनाथ शिन्दे सरकार ने आज हुए फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल की है।
बात दें वर्तमान महाराष्ट्र में कुल 287 विधायक हैं जिनमे से 164 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट दिया जबकि 144 वोट सरकार को बहुमत में जरूरी होते हैं।