कन्हैयालाल हत्याकांड

28 जून को राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल साहू के हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। शुरू में इसे केवल दो पक्षो के बीच आक्रोश के रूप में देखा जा रहा था, मगर NIA तथा स्टेट ATS की इन्वेस्टिगेशन जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे नए नए राज खुलते जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें बीजेपी  की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डालने से शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नही ले रहा है। 
28 जून को कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उनका वीडियो बनाया तथा उसे वायरल कर दिया था। वीडियो के बाहर आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया तथा उन्होंने चारो और नाकाबंदी करके राजसमंद के भीम इलाके में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था ।

आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमे नए नए खुलासे हो रहे हैं।

आरोपियों का पाक कनेक्शन

 शुरुआती जांच में जहाँ इसे केवल दो गुटों के आपसी मामला बताया जा रहा था, वहीं अब NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोप पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गए थे, जहां से आपने के बाद पूरी योजना बनने के बाद कन्हैयालाल की हत्या की गई थी।

कन्हैयालाल की हत्या में कौन कौन शामिल?


अभी तक कि जांच में यह तो साफ हो गया है कि कन्हैयालाल की हत्या असाधारण थी, इस हत्याकांड में उदयपुर के दो मौलवी तथा दो वकीलों का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।

हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन



इस बर्बर हत्याकाण्ड के बाद जहाँ आम जन के मन मे आक्रोश है वहीं कुछ हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। 
लोग जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार एवं पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

आज बूंदी बंद


बता दें, इस हत्याकांड के बाद जगह जगह विरोध प्रदर्शन के बीच आज सोमवार को सर्व समाज ने बूंदी बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान बूंदी स्थित आजाद पार्क में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद तथा अन्य संगठनों ने इस हत्याकाण्ड की घोर निंदा करते हुए लगातार इसका विरोध देश के अलग अलग हिस्सों में कर रहे हैं, कही मौन जुलूस तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए विरोध कर रहें हैं।