ऐसा ही एक एप्प लेकर हम आप लोगो के बीच हैं जिसका नाम है TaskBucks एप्प।
जब आप ऑनलाइन सर्च करते हैं best अर्निंग एप्पलीकेशन तो आपको कई ऐसे एप्पलीकेशन दिखाए जाते हैं जो केवल आपका समय बर्बाद करने के लिए होते है। ऐसे एप्प आपसे अपनी वेबसाइट या एप्प पर काम तो करवाते हैं मगर आपको किसी प्रकार का कोई पेआउट नही देते हैं।
मगर अपनी इस वेबसाइट पर हम आपके लिए केवल रियल एप्पलीकेशन लेकर आते हैं, जो आपको मनी अर्निंग का अच्छा मौका देता है, तथा अच्छा खासा पेआउट देते हैं।
तो चलिए जानते हैं ऐसे ही एक एप्प के बारे में जिसका उपयोग करके आप भी paytm cash तथा रिचार्ज अर्न कर सकते हैं।
TaskBucks एप्पलीकेशन
TaskBucks एप्प एक रियल अर्निंग एप्प है, जहाँ आप प्रतिदिन छोटे- छोटे टास्क पूरा करके रियल paytm cash अर्न कर सकते हैं।
TaskBucks पर एकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों TaskBucks पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।
एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आप इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर सकते हैं।
प्रोफाइल कम्पलीट होने के बाद आप इस एप्प में दिए गए टास्क को पूरा करके रियल मनी अर्न कर सकते हैं।
TaskBucks पर किस तरह के टास्क दिए जाते हैं?
TaskBucks को लेकर यह सवाल तो आपके मन मे जरूर उठ रहा होगा कि इस एप्प में किस प्रकार के टास्क को पूरा करके पैसे कमाये जा सकते है।
1. इनस्टॉल एंड अर्न
दोस्तों इस एप्प के माध्यम से आपको कई टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करके आप रियल मनी अर्न कर सकते हैं, जैसे इनस्टॉल एंड अर्न
जी हाँ! दोस्तों जब आप इस एप्प में दिए गए एप्प्स को इनस्टॉल करके उन पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो एक निश्चित समय के बाद आपके एकाउंट में उस टास्क की राशी एड कर दी जाती है, जैसे-
किसी एप्प को इनस्टॉल करके यूज़ करने पर आपको 10 rs से लेकर 100 rs तक प्राप्त हो सकते हैं।
इस प्रकार से आप एप्प इनस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं
2. Coins प्रोग्राम
TaskBucks एप्प की मदद से आप प्रतिदिन कोइन्स इकठ्ठा करके भी paytm money अर्न कर सकते हैं, इसके लिए आपको रोज coins सेक्शन में आकर वहाँ दिए गए small टास्कस को पूरा करना होता है, coins से कमाये गए पैसे आपको अलग वॉलेट में शो किये जाते हैं, जिसके की आपको यह पता चलता रहे कि आपने एप्प इनस्टॉल से कितने पैसे कमाये हैं तथा कोइन्स से कितने पैसे कमाये हैं।
3. रेफर एंड अर्न
TaskBucks एप्प में आपको हर दिन अपने दोस्तों को इनवाइट करने पर 63 rs तक का रिवॉर्ड दिया जाता है, जो तुरंत आपको वॉलेट में एड कर दिया जाता है, जिसे आप जब चाहे अपने paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यहाँ पर प्रतिदिन रेफरल प्रोग्राम कुछ इस तरह से होता है-
1st- 18 rs
2nd- 20 rs
3rd- 25 rs
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने फ्रेंड लिस्ट में एप्प लिंक को share करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4. क्विज
दोस्तों TaskBucks एप्पलीकेशन की मदद से आप हर दिन अनगिनत क्विज खेलकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, तथा इन क्विज के जितने पर आपको कोइन्स दिए जाते हैं जहाँ से आप इन्हें आसानी से पैसो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
TaskBucks की मदद से आप जनरल नॉलेज, बॉलीवुड, साइंस, सोशल साइंस, वर्ल्ड जीके आदि विषयों में अपनी रुचि के अनुसार क्विज खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
TaskBucks में पैसे withdrawal कैसे करे?
दोस्तों, TaskBucks एप्पलीकेशन आपको दो तरह से पेआउट का ऑप्शन देता है।
1. Paytm wallet
सबसे पहले तो आप अपने कमाये हुए पैसो को आसानी से केवल 2 क्लिक से paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको वही नंबर देना होता है, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दिया था।
पैसे निकालने के लिए आपको अपनी Gmail का वेरिफिकेशन करना होता है, जो आप आसानी से पूरा कर सकते हैं।
वेरिफिकेशन के बाद आप आसानी से अपना विथडरॉल ले सकते हैं।
2. Recharge
इस एप्प में कमाये हुए पैसो से आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज कर सकते हैं।
रिचार्ज के लिए भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछा जाता है, इसलिए आप TaskBucks पर रजिस्ट्रेशन करते समय सही जानकारी भरे ताकि बाद में विथडरॉल के समय आपके सामने कोई दिक्कत न आये ।
FAQ:-
1. TaskBucks में विथडरॉल में कितना समय लगता है?
दोस्तों taskbucks की मदद से आप किसी भी दिन अपना विथडरॉल ले सकते हैं, जो आपको तुरंत केवल कुछ ही समय मे प्राप्त हो जाता है।
2. क्या एक साथ दो विथडरॉल लगा सकते हैं?
नहीं, जब आप एक विथडरॉल लगा चुके होते हैं, उसके 7 दिन बाद ही आप अपना अगला विथडरॉल लगा पाएंगे, उससे पहले नहीं।
3. एप्प में एक बार मे कितना पैसो का विथडरॉल लगा सकते हैं?
दोस्तों सामान्य मेंबर के रूप में आप taskbucks एप्प की मदद से एक बार में 10 rs का ही paytm विथडरॉल लगा सकते हैं, उससे ज्यादा नहीं।
4. विथडरॉल के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?
TaskBucks में यदि आप विथडरॉल लेना चाहते हैं तो आपके वॉलेट में कम से कम 30 rs होने चाहिए, उससे कम होने पर आप विथडरॉल नहीं लगा पाएंगे।
5. TaskBucks की मदद से एक बार मे कितने रुपयों का रिचार्ज कर सकते हैं?
दोस्तों TASKBUCKS की मदद से आप एक बार मे 15 RS का रिचार्ज कर सकते हैं।
6. क्या TaskBucks एक रियल मनी एप्पलीकेशन ह?
हाँ, यह एप्प एकदम रियल एप्प है, जहाँ से आप कम करके निश्चित रूप से पैसे अर्न कर सकते हैं।