Khuda Haafiz: Chapter II – Agni Pariksha
खुदा हाफ़िज़ 1st में एक्शन अवतार से धमाल मचाने वाले वैधुत जामवाल 2022 में अपने फ्रेंड्स के लिए उससे भी ज्यादा एक्शन थ्रिलर मूवी जिसका नाम है, खुदा हाफ़िज़ 2 लेकर आ गए हैं।
इस मूवी को वर्ल्डवाइड लगभग 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। तो चलिए जानते हैं, जामवाल की इस नई मूवी के बारे मे।
Khuda Haafiz: Chapter II – Agni Pariksha
Movie cast
Director - Faruk kabir
Producer - Kumar Mangat Pathak
Abhishek Pathak Sneha Bimal Parekh
Ram mirchandani
Starring - Vidyut Jammwal,
Shivalika Oberoi
Language - Hindi
Running time -146 minutes
रिलीज डेट - 8 जून, 2022
कोरोना के बाद जामवाल की इस मूवी को लेकर उनसे फैंस में अच्छा खासा रुझान देखने को मिला।
विधुत जामवाल की इस मूवी से एक बात तो तय है कुछ लोग जो कहते थे कि जामवाल केवल स्टंट मूवी ही कर पाते हैं, उनका जवाब जामवाल की इस मूवी के बाद देखने लायक होगा।
और ये सच भी है, जामवाल वाकई में एक स्टंट मूवी को बेहतर तरीके से बना सकते हैं इसका मतलब क्या बॉलीवुड में उनका ऑप्शन देख सकते हैं तो इसका जवाब होगा नही, ओर ऐसी ही फीलिंग आपको भी ये मूवी जिसका नाम है KHUDA HAFIZ: CHAPTOR 2 देखने के बाद होने वाला है।
मूवी की स्टोरी
मूवी की स्टोरी में हैम देखते हैं कि जामवाल जिनकी एक बेटी है उसे कुछ लोग अगवा कर लेते हैं, तथा मानव तस्करी में उसे आगे भेज दिया जाता है, जामवाल जो अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं कैसे वो अपनी बेटी के लिए मानव तस्करी के इस पूरी सिस्टम से भिड़ जाते हैं? कैसे वो अकेले ही अपनी बेटी को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करते हुए भारत से लेकर एजिप्ट तक अपनी बेटी की तलाश में जाते हैं, कैसे वो कामयाब होते हैं या नहीं।
REVIEW
जामवाल की इस मूवी में फादर- डॉटर सीन जो आपको जामवाल की इस मूवी के ओर करीब लेके जाने वाला है।
एक्शन से इतर आपको इमोशन्स का पूरा पिटारा इस मूवी में देखने को मिलता है
जामवाल की इस मूवी में एक्शन के साथ साथ आपको एक्टर की आंखों में डर, गुस्सा तथा प्यार भी साफ नजर आता है, जो बताता है कि जामवाल हर की मूवी को किस प्रकार कर पाते हैं।
क्यो देखें यह मूवी
अगर आप एक्शन तथा थ्रिलर मूवी देखने का मन बना रहे हों तथा एक्शन में इमोशन्स का तड़का मिले तो फिर क्या कहना।
यदि आप जामवाल के फैंस हैं तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।
मूवी देखकर आप कहने वाले हैं, मूवी पैसा वसूल है।
[PREVIEW] खुदा हाफ़िज़ - 1
2020 में रिलीज हुई जामवाल की इस मूवी ने OTT प्लेटफॉर्म पर आग लगा दी थी, इस मूवी ने लोगो के OTT प्लेटफॉर्म के नजरिए को बदल दिया था, कि कोई मूवी OTT ब्लॉकबस्टर कैसे बन सकती है। मगर जब बात हो वैधुत जामवाल की तो आप यही कहेंगे कुछ भी मुमकिन है।
जामवाल जिन्हें एक्शन मूवी के एक्टर के रूप में देखा जाता है, अपनी इस मूवी में उन्होंने लव, तथा इमोशंस का एक अलग ही सिनेरियो बनाकर अपने फैंस को चौका दिया था।