यदि आप भी जॉम्बीज की मूवी देखना पसंद करते हैं, तो ये सीरीज आपके लिए है, जिसका नाम है-
RESIDENT EVIL-2022
Series Cast:-
Country- United States
Language- English
Total eposides- 8
Duration- 40-45 minutes
Starring- Ella Balinska, Tamara Smart, Silena Agudong, Adeline Rudolph, Paola Nunez, Lance Reddick
Resident Evil movie:-
Resident evil web सीरीज से पहले resident evil मूवी के कई पार्ट्स हाल के सालों में रिलीज किये गए थे, कुछ हद तक यह वेब सीरीज आपको उसी फिल्म की याद दिलाती है, इसलिए चलिये जानते हैं, क्या था resident evil मूवीज में।
मूवी की शुरुआत होती है, एक कंपनी के साथ जिसका नाम होता है, Umbrella कंपनी।
मूवी सीरीज में umbrella कंपनी के बारे में दिखाया जाता है, की यह कंपनी अपनी लैब में कुछ प्रयोग कर रही होती है, मगर उन प्रयोगों में गड़बड़ी होने के कारण कंपनी स्टाफ के कुछ लोगों में एक भयंकर वायरस आ जाता है, जिनसे वो जॉम्बीज में बदलना शुरू हो जाते हैं, मूवी सीरीज में हम रैकून सिटी को पूरी तरह बर्बाद होता देखते हैं।
Resident Evil series:-2022
सीरीज में हम पाते हैं कि कंपनी अपनी रैकून सिटी घटना से सबक लेकर अब केवल जनरल प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनसे लोगो का जीवन बेहतर बन सके।
सीरीज में सबसे पहला ट्विस्ट यहाँ आता है, जब इस umbrella कंपनी में काम करने वाले मुख्य साइंटिस्ट की दो बेटियां अपने पिता के साथ रहने के लिए नई रैकून सिटी में आ जाती है, सिटी के नए घर सभी प्रकार की आधुनिक तकनीक से युक्त होते हैं, मगर यहाँ भी इन दोनों बहनों को कुछ सही नही लगता है।
एक दिन मौका पाकर दोनों बहनें umbrella की लैब में घुस जाती हैं, तथा वहाँ की सारी सच्चाई जान जाती हैं, जिसके बाद उन्हें पता चल जाता है कि umbrella कंपनी अभी भी जानवरों पर प्रयोग करती हैं।
सीरीज में आगे की कहानी और भी दिलचस्प होती नजर आती है, जहाँ दोनों बहनों को उम्र के एक दूसरे पड़ाव में दिखाया जाता है, जहाँ एक बहन बुराई के खिलाफ तो दूसरी उस कंपनी के लिए आपस मे लड़ती हुई नजर आती हैं।
क्यों देखें resident evil सीरीज:-
सीरीज एक्शन तथा इमोशन्स से एकदम भारी पड़ी है, एक ओर जहां आप साइंस के एक्सपेरिमेंट के साथ खिलवाड़ का नतीजा देखते हैं, वहीं एक पिता का अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए देखते हैं, जिसमे वो मुश्किल से ही कामयाब हो पाते हैं।
तो यदि आप भी जॉम्बीज मूवीज देखने के शौकीन हैं तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।
Resident evil वेब सीरीज- 2022 कहाँ से देखें?
दोस्तों आप फिलहाल resident evil tv सीरीज को n
netflix से देख सकते हैं, यह सीरीज 14 जुलाई को रिलीज की गई थी।