Shabaash Mithu Movie 2022

Shabaash Mithu Movie 2022





Movie cast

Director- srijeet mukharji

Actorring- Taapsee Pannu

Language- Hindi

Duration- 156 minutes

Country- INDIA

Release- 15 जुलाई 2022

Review


मूवी में Taapsee pannu मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है, जिन्होंने मिताली राज का किरदार बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया है।

Shabaash Mithu  मूवी भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान तथा एक सफल क्रिकेटर मिताली राज की  जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक मूवी है, जिन्होंने 2017 में विश्व महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत को फाइनल में पहुंचने का गौरव दिलाया था।

मूवी मिताली राज के संघर्षों के बारे में बताती है कि किस प्रकार एक लड़की जिसे खेलने की चाह है, हर संभव कठिनाई को झेलकर अपने सपनो को पूरा करने का साहस रखती है।

मूवी मिताली राज के क्रिकेट जगत में उनके संघर्षपूर्ण जीवन की सच्ची घटनाओ को बयान करती है, तथा उनकी क्रिकेट में उपलब्धियों को उजागर करती  है।

मूवी ट्रेलर में एक और जहाँ केवल मिताली के क्रिकेट कैरियर बेस्ड यह मूवी नजर आती है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को इस मूवी ट्रेलर में नदारद कर दिया गया है, जो शायद उतना अच्छा नही है।

मूवी में तापसी पन्नू का अभिनय लाजवाब रहने वाला है, कम से कम मूवी के ट्रेलर को देखकर तो यही कहा जा सकता है।

मूवी दिखती है  क्रिकेट जगत में जेंटलमैन की जगह जब लेडी खेलती हैं तो उन्हें आने नाम कक जेर्सी लेने के लिए भी कितनी मेहनत करनी पड़ती है।

मूवी को कहाँ देखे


फिलहाल 15 जुलाई को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है, आशा है कुछ समय बाद इसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सके।



 The computer mouse
Air India