Movie cast
Director:- Olivia Newman
Actorring:-Daisy Edgar-Jones,
Taylor John Smith,
Harris Dickinson,
Michael Hyatt,
Sterling Macer, jr.,
David Strathairn,
Language:- American english
Country:- America
Duration:- 126 minutes
Where the Crawdads sing movie story
'Where the crawdads sing' मूवी एक अमेरिकन ड्रामा, मिस्ट्री मूवी है।
मूवी Dalia Owans के एक उपन्यास से ली गई है, जिसे Olivia Newman ने डायरेक्ट किया है, मूवी में Catherina "Kya" Clark एक खुद में साधन संपन्न लड़की की तरह दिखाई जाती है, जो
North Carolina marsh में बड़ी होती है।
वह अपने पेरेंट्स तथा बड़े भाई बहनों के अकेले छोड़े जाने के बाद खुद अकेले ही अपना जीवन यापन करती है
उसका दोस्त Tate Walkar उसे पढ़ना तथा लिखना सिखाता है, उसमे भी वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाती क्योंकि Walkar जल्द ही अपनी कॉलेज जॉइन कर लेता है , इस कारण वह फिर से अकेले रहने को मजबूर होती है।
मूवी की रियल शुरुआत Chase Andrew के साथ देखी जाती है, Andrew, kya को शादी की बातों में लेकर उससे दोस्ती करता है, परंतु उनका यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाता है।
Andrew मौका देखकर Kya के साथ रेप करने की कोशिश करता है मगर Kya, Andrew के इरादों को भांप जाती है, तथा उससे अलग होने का फैसला करती है।
Kya, Andrew से अपने रिश्ते को खत्म कर लेती है, यहीं से मूवी में मिस्ट्री की रियल शुरुआत होती है, Andrew की death अलग हालातो में होने के कारण इसका इल्जाम Kya पर आ जाता है।
मूवी का ट्रेलर कई सवाल पीछे छोड़ जाता है, जैसे
क्या Andrew की मौत में Kya का कोई हाथ है?
क्या Kya खुद को इस मामले से निकाल पाती है या नहीं, इन सवालों के जवाब आपको मूवी में पता चलेंगे।
Where the Crawdads sing 2022 Review
मूवी एक्शन, सस्पेन्स से पूरी तरह भरी है, ऊपर से Andrew की मौत की गुत्थी इसे ओर भी संगीन बना देती है, जो इसे मिस्ट्री के एक अलग ही लेवल तक ले जाती है।
मूवी आपको एक अकेली लड़की की उन तमाम समस्याओं की तरफ इशारा करती है जो शायद लोगो को सही रिलेशनशिप न मिल पाने के कारण तथा पारिवारिक सपोर्ट विहीन इंसान की हो जाती है।
Where to watch 'where the crawdads sing 2022/ मूवी कहा से देखें
मूवी 15 जुलाई को रिलीज हो रही है, OTT प्लेटफार्म पर इसे देखने के लिए शायद थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।