चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की फंडिंग बंद
रिपोर्ट की माने तो इस लैब में सुरक्षा उपायों के बारे में दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकामयाब होने की वजह से इस पर यह कार्यवाही की जा रही है।
जांच एजेंसियों के दावे के अनुसार इसी लैब से सुरक्षा कारणों अथवा प्रायोगिक कारणों की वजह से ऐसी महामारी फैली जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपनी ज़िंदगी गवानी पड़ी, वैश्विक अर्थव्यवस्था पूरी तरह से नीचे चली गयी।
हालांकि अमरिकी सरकार के पास इनसब के संबंध में कोई पुख्ता सबूत नही है, इसके बावजूद सरकार द्वारा ऐसा कठोर कदम उठाया गया है।
रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने सोमवार को वुहान स्थित इस लैब को संघीय नियमो का उल्लंघन करते हुवे पाया है, इसके अतिरिक्त वे इसे स्थायी रूप से बंद कर देना चाहते हैं।
यह अमरीकी सरकार की अब तक तक कोरोना पर की गई सबसे बड़ी कार्यवाही है, जिसमे किसी लैब को बंद करने से सम्बंधित ऐसा एक नियम लाया गया है, जो सुरक्षा प्रथाओं पर रिपोर्ट साझा करने में असमर्थ रहा है।