सऊदी अरब में सामुहिक फांसी
सऊदी अरब में आतंकवाद के दोषी 5 आरोपियों को यह सजा मस्जिद पर हमला करने के जुर्म में दी जा रही है, जिसमे 5 लोगो की मौत तथा अनगिनत लोग घायल हो गए थे।
इन पांच लोगों में से चार सऊदी अरब के जबकि एक मिस्र के रहने वाला है। हालांकि रिपोर्ट में हमले को लेकर किसी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया गया है कि यह हमला कब और कहाँ हुआ था।
सऊदी अरब कट्टर इस्लामिक देश है, जिनके यहां किसी भी छोटे से अपराध के लिए भी भारी सजा का प्रावधान है, इस कारण लोग भूलकर भी कोई ऐसी गलती नहीं करते जो उनके लिए बाद में आखिरी साबित हो, इसी कारण सऊदी अरब में इस साल में अब तक 68 लोगो को मौत की सजा दी जा चुकी है, 2022 में यह आंकड़ा 147 तो 2021 में यब 69 था।