क्या है पूरा मामला:-
बता दें पूरा मामला नूपुर शर्मा विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के पक्ष में कुछ पोस्ट कर दिया जिससे दूसरे पक्ष के लोगो ने कन्हैयालाल साहू नामक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी।
कन्हैयालाल पेशे से एक टेलर का काम करते हैं, कुछ दिनों पहले कुछ लोग उनकी दुकान पर आते हैं, तथा उनसे कहते हैं कि आपने अपने फ़ोन से एक आपत्तिजनक पोस्ट की है उसे हटा दीजिये इस पर कन्हैयालाल ने कहा कि मुझे फ़ोन चलाने की जानकारी नही है शायद यह गलती से हो गया होगा । ऐसा कहकर कन्हैयालाल ने पोस्ट डिलीट करने का आश्वासन दिया।
इस वाकये के कुछ दिन बाद कन्हैयालाल के पास धानमंडी पुलिस थाने से फ़ोन आता है कि आप के ऊपर FIR दर्ज हुई है आपको थाने आना पड़ेगा, कन्हैयालाल थाने पहुँचे तो पुलिस ने उस वक़्त दोनों पक्षो में बातचीत से मामले को सुलझा दिया।
थाने में दोनों पक्षो के बीच आपसी सुलह होने के बावजूद कन्हैयालाल को लगातार धमकियां मिल रही थी इससे घबरा कर उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी, परंतु पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में समझौता हो गया है आपको अब इस पर ध्यान नही देना चाहिए, कोई बात हो तो बताना।
नहीं खोली दुकान
कन्हैयालाल ने धमकी मिलने के बाद उन्होंने अपनी दुकान को खोलना बंद कर दिया था। कन्हैयालाल को डर था कि कहीं ये लोग उसे जान से न मार डाले क्योंकि कुछ लोग दिन भर उसकी दुकान की रैकी किया करते थे।
हत्याकांड:-
आरोपियों ने मंगलवार दोपहर इस घटना को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने बड़ी ही बर्बता से कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या कर दी।
इसके बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके लिए प्रशासन ने जिले में तुरंत धारा 144 लागू कर दी।
CM की शांति अपील
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने इस मामले का संज्ञान लिया तथा लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है हम यहाँ शांति बनाए रखें।
CM ने PM से भी इस मामले में संज्ञान लेने को कहा कि यह छोटी बात नहीं है इस मामले पर प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए।
परिवार का आरोप
कन्हैयालाल साहू के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से कदम नही उठाया नही तो हमे ये दिन देखना न पड़ता।
इधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से सुलह हो गयी थी।
लोगों में आक्रोश तथा पथराव
इस हत्याकांड के बाद उदयपुर के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला , लोगो ने कन्हैयालाल का शव सड़क पर रखकर नारेबाजी की तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनपर कार्यवाही की मांग की।
नहीं उठाया शव
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में लोगो ने कन्हैयालाल के शव के साथ नारेबाजी तथा जमकर प्रशासन का विरोध किया , कहीं- कहीं पुलिस के साथ झड़प भी देखी गयी।
प्रशासन की समझाइश के बाद लोगो मे रात 10 बजे कन्हैयालाल के शव को उठाया।
पुलिस अधिकारी निलंबित
मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने धानमंडी पुलिस के सुलह कराने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया है तथा बाकी लोगो की सक्रियता की जांच हो रही है।
जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई हिंसा न भड़के।
CM अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिवार को 31 लाख रुपये तथा उसके परिवार के 2 लोगो को नोकरी देने का वायदा किया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
NIA जाँच 29 जून, 2022
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गृहमंत्रालय का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि अब इस मामले की जांच NIA करेगा जो इससे जुड़े राष्ट्रीय अथवा अंतरास्ट्रीय संगठनों की जांच करेगा