राजस्थान में नेटबन्दी

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ा सुराग नही लग पाया है। इसके चलते NIA ने भी कई जगहों पर छापेमारी की ताकि घटना से जुड़ा कोई बड़ा सुराग हाथ लग सके।

वहीं कल राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें जल्द कार्यवाही के लिए विश्वास दिलाया।


राजस्थान में इंटरनेट बंद

एक तरफ जहाँ सरकार को डर है कि राज्य में हिंसा भड़क सकती है। इसके लिए एहतियात हेतु पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है, वहीं अब तक यह साफ नही हो पाया है कि ऐसा कब तक चलेगा।

राजस्थान में धारा 144 कब तक

राज्य में हत्याकांड के दिन से लागू धारा 144 अभी तक जारी है तथा तनावपूर्ण माहौल को देखकर कहा जा सकता है कि यह अगले आने वाले कुछ दिनों तक यू ही चलती रहेगी।

उदयपुर IG-SP को हटाया

हत्याकांड मामले के बाद से ही लोगों ने पुलिस की इस मामले में उदासीनता को लेकर उनपर सवाल उठाये थे, जिसमे कन्हैयालाल के परिवारजनों ने भी यह आरोप लगाया था कि अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तो आज हमे यह दिन देखना नही पड़ता।

इसके बाद कन्हैयालाल के परिवार वालों से मुलाकात करने पहुँचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात में IG तथा SP को हटाने का आदेश दे दिया ताकि उदयपुर पुलिस पर उठ रहे सवालों को कुछ हद तक काम किया जा सके।


कल कोटा तथा अलवर बंद

कन्हैयालाल मामले में लोग हर तरह से अपना विरोध इस क्रूर घटना के लिए दिखा रहे हैं, हत्याकांड के बाद से ही पूरा राजस्थान अलग अलग हिस्सों से बंद/ विरोध करता नजर आ रहा है, वहीं व्यापारी मंडल इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है।

इसके चलते 1 जुलाई को जहाँ सीकर जिले में बंद का आह्वान किया गया था, 30 जून को जयपुर बंद तो अब 2 जुलाई को कोटा तथा अलवर बंद का समर्थन किया जा रहा है।

नेटबन्दी तथा आमजन



राजस्थान में पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है, इसके चलते बहुत सारे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

डिजिटल लेनदेन बंद


राजस्थान में पिछले4 दिनों से लोगो को खासकर उन दुकानदारों को जिन्होंने अपने व्यापार को पूरी तरह से डिजिटल कर लिया था उन्हें अब इंटरनेट बंद होने की वजह से लेनदेन, बिक्री आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


इंटरनेट बंदी ने छीना रोजगार

इंटरनेट बंद होने की वजह से ऑनलाइन फ़ूड सेवा प्रदाता जैसे zomatto, swiggy, आदि सेवाएं बंद है, तथा इसमें काम करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आवागमन पर असर

इंटरनेट बंद होने की वजह से ola, uber जैसी कंपनियों का काम भी राजस्थान में ठप्प हो गया है, लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


सरकार का रूख:-

नेटबन्दी पर सरकार का कहना है कि हमारे लोगो मे आपसी सद्भावना बनाये रखने के लिए इंटरनेट बंद करना जरूरी होता है, अन्यथा समाज मे हिंसा या जूठी अफवाहों के फैलने की आशंका बनी रखती है।