ROCKETRY: THE NUMBI EFFECT

आर माधवन की नई मूवी का इंतेज़ार कर रहे उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रोकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी है।

फिल्म- रोकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट

निर्देशन- आर माधवन

कलाकार- आर माधवन, सिमरन, रजित कपूर, शाहरुख खान


आर माधवन द्वारा रचित तथा निर्देशित यह मूवी कोई कल्पना नही बल्कि सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जो आमजन को सोचने पर मजबूर कर देती है कि कभी- कभी इंसान को ईमानदारी के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

फिल्म की कहानी


फिल्म की कहानी ISRO के एक साइंटिस्ट नम्बी नारायणन के जीवन के कटु सत्य पर आधारित एक मूवी है।

मूवी में हम देखते हैं कि नारायणन जो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, उन्होंने NASA के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, तथा खुद के प्रयासों से देश की सेवा में जुटे रहे। 
परंतु उनकी इस सेवा के बदले उन्हें दूसरे देश की जासूसी करने का ईनाम दिया जाता है, कैसे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, पुलिस उन्हें उठा कर ले जाती है, कैसे उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है।

परंतु जैसे धूप के बाद छाया आती ही है ठीक उसी प्रकार नम्बी भी अपनी लड़ाई जीत लेते हैं, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें रिहा कर दिया जाता है, केरल की सरकार उन्हें मुआवजा देती है, उनके  कार्यो को सराहा जाता है, तथा देशहित में उनके कार्यो के लिए उन्हें पद्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है।

Reviews


रोकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट में आप आर माधवन के द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हैं, मूवी में उनका रोल बताता है कि यह कि कैसे एक अभिनेता अपने रोल में इतना ढल जाता है जहाँ उसे उस रोल से अलग कर पाना भी मुश्किल हो जाता है।

मूवी में बाकी सभी एक्टर्स का रोल तथा उनका टाइमिंग एकदम सेटअप के अनुसार नजर आता है। संक्षिप्त में कहें तो आर माधवन ने इस मूवी में अपना 100 % देने की कोशिश की है जो हमे नज़र भी आता है, मूवी सिनेमा के सभी पैमानों पर खरा उतरती है, जो शुरू से अन्त तक नेक्स्ट सीन के बारे में एक अलग उत्साह मन मे भर देती है।

क्यों देखे यह मूवी


मूवी में देश प्रेम की भावना तो ओतप्रोत है ही इसके साथ ही आप देखते हैं, हमारे सिस्टम की उन खामियों को जिनकी वजह से न केवल एक ईमानदार व्यक्ति को अपनी कमाई हुई प्रतिष्ठा ही होनी पड़ती है, बल्कि देश प्रेम के लिए भी खुद के देश के सिस्टम से लड़ना पड़ता है।

 मूवी में आप आर माधवन के The best अभिनय को देखते हैं।
 The computer mouse
Air India