ऐसा ही एक ऐप हम आज आप लोगो के लिए लेकर आये हैं, जिसके बारे मे आपने शायद कभी सुना होगा या नही भी, लेकिन आज हम आपको इस सर्वे ऐप के बारे में वो सारी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप भी घर बैठे ऑनलाइन मनी earn कर सके तो चलिए शुरू करते हैं।
telly pulse सर्वे एप
दोस्तों tellu pulse काफी पुराना एप है जिससे इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है, यह ऐप 2011 से लोगों के लिए उपलब्ध है। बहुत से लोग इस सर्वे एप5का उपयोग करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन:-
telly pulse पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र में telly pulse sign up टाइप करें अथवा नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
Sign up करने मके बाद आप अपने प्रोफाइल को पूरा करें तथा नियम व शर्तों को सही से पढ़कर next पर क्लिक करें।
प्रोफाइल पूरा कर लेने के बाद आपको सर्वे प्राप्त होने लगते हैं, जिससे आप अच्छा खासा अवार्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
Telly pulse reward section
दोस्तों telly pulse सर्वे एप्पलीकेशन में आपको paytm cash प्राप्त नही होता है, बल्कि आपको फ्लिपकार्ट अथवा bookmyshow के वाउचर दिए जाते हैं।
इन ईगिफ्ट वाउचर को आप एक साल की समयावधि के दौरान उपयोग कर सकते हैं इसके बाद ये वाउचर आपके एकाउंट से डिलीट कर दिए जाते हैं अथवा इनवैलिड हो जाते हैं।
Telly pulse में आपको केवल सर्वे पूरा करने पर ही रिवॉर्ड दिया जाता है जो इस वेबसाइट के लिए आपके उत्साह को थोडा कम कर सकता है, क्योंकि यदि ऐप आपको सर्वे उपलब्ध नहीं करवाता है तो आप पैसे नही कमा पाएंगे न ही उन पैसो को आप रिडीम ही कर पाएंगे
Telly pulse में अधिक सर्वे कैसे प्राप्त करें?
हालांकि इसकी की ट्रिक नही है कि जिससे आप telly pulse में अधिक सर्वे प्राप्त कर सकेंगे , आपको अपनी प्रोफाइल के अनुसार ही सर्वे दिए जाएंगे।
अधिक सर्वे प्राप्त करने के लिए आप अपने प्रोफाइल को अपडेट रखें तथा उसमें किसी भी प्रकार की गलत जानकारी न भरे।