The Rig


तो चलिए दोस्तों बात करते हैं, एक और नई वेब सीरीज के बारे में जिसका नाम है- The Rig


 इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया है, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।
बात करें Rig की स्टोरी की तो ये एक कंपनी का स्टाफ के बारे में है जो किसी आयल फिनिशिंग कंपनीके लिए काम करते हैं।

अपना काम खत्म करके ये अपने घर जाने में लिए
चॉपर का इंतज़ार कर रहे होते हैं, तभी अचानक से एक फॉग चारो और हवा में फैल जाता है, जिससे कि वहाँ मौजूद लोगों की मिस्टीरियस तरीके से मौत होने लगती है।
तो यदि आप इस वेब सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो इस सवाल का जवाब आप खुद ढूंढे तो अच्छा है।




वैसे यदि आप ड्रामा, सस्पेंस, से रिलेटेड वेब सीरीज का इंतज़ार कर रहे हैं तो ये आपके लिए है।
इस वेब सीरीज के कुल 6 एपिसोड इस सीजन में आपको देखने को मिलते हैं
 The computer mouse
Air India